बड़कोट। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है और वह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को बड़कोट पंहुच गये हैं।
बड़कोट में सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक पंहुचे और फुल मालाओं से डोभाल का स्वागत किया।
मालूम हो कि नगरपालिका अध्यक्ष पर एक युवक के साथ मारपीट और हत्या करने की कोशिश करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसके बाद विनोद डोभाल सहित एक अन्य को न्यायिक हिरासत में लेकर टिहरी जेल भेज दिया।
सोमवार उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल बड़कोट पंहुचे जहां उनका स्वागत किया गया।
विनोद डोभाल ने बताया कि उन्हे एक राजनैतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है।
बताया कि न्यायलय पर पूरा भरोसा है और सभी षड़यंत्रों का पर्दाफाश होगा।
विनोद डोभाल ने आरोप लगाया कि कुछ ओछी राजनीति की मानसिकता के लोग सत्ता की आड़ मेरे खिलाफ तरह तरह के षड़यंत्रों का जाल बुनने में लग गये थे ।
विनोद डोभाल ने नगरपालिका बड़कोट की जनता को भरोसा दिलाया कि वह सदैव नगरपालिका के अस्तित्व की लड़ाई लड़गे और गलत लोगों को मूंह तोड़ जवाब देंगें।