मोरी/अरविन्द थपलियाल।राजकीय महाविद्यालय मोरी में 12दिवसीय देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम के समापन अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी विपिन चौहान मुख्य अतिथि व महाविद्यालय मोरी के प्राचार्य प्रो ० आर के वर्मा की गरिमामय उपस्थिति से समाप्त हुआ,
EDP प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों ने अपना अपना फीडबैक दिया ओर वे भविष्य में क्या व्यवसाय करना चाहते हैं
इस 12दिवसीय देवभूमि उघमिता कार्यक्रम में जिला समवन्यक नरेश नौटियाल एवं नोडल अधिकारी डा०आशाराम बिजल्वाण ने उघमिता विकास की बारिकिया व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं ने कहा कि हमें इस प्रशिक्षण में काफी जानकारी प्राप्त हुयी प्रशिक्षण अवधि में अचार , चटनी , जैम , बुरांश जूस , हाथ से बने विभिन्न उत्पाद बनाना सिखाया गया सभी प्रतिभागियों ने अपने हाथ से बने प्रोडक्ट बनाकर लाये जो देवभूमि उघमिता केन्द्र के जिला समन्वयक नरेश नौटियाल को मार्केटिंग हेतु भेजे गये मोरी विकास खंड में पर्यटन, होमस्टे, ईको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए प्रशिक्षण दल को पर्यटन गांव सौड साकरी का भी भ्रमण भी करवाया गया