बड़कोट।डॉ पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर खरसाली के नौनिहालों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बड़कोट और नौगांव में स्वच्छता रैली निकलते हुए साफ सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
स्कूल के व्यवस्थापक प्यारेलाल उनियाल ने बताया कि माँ यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल सीमांत गाँव खरसाली में संचालित डॉ पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर के लगभग डेढ़ सौ नौनिहालों को पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल लाखामण्डल तक शैक्षणिक भ्रमण के लिए लाया गया जिस दौरान नगर पालिका परिषद बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव में बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकलने के साथ बड़े बड़े थैलों में कचरा एकत्र किया। इस दौरान नौनिहालों के हाथ पर तख्तियां और नारों से नगर को स्वच्छ रखने की बच्चों ने अपील की। उन्होंने बताया कि ये विद्यालय डॉ पदम् चंद कवर गांधी ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालित जिसके प्रबंधक नारायण गांधी है। इस मौके पर प्रताप तोमर,प्रधानाचार्य विनोद राणा,सरवीर चौहान,प्रवेश कंडवाल,नीरज तोमर,रेखा उनियाल,कोमल तोमर,दिनेश चन्द्र, दिनेश राणा सहित सैकड़ों बच्चे शामिल थे।