Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर खरसाली के नौनिहालों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बड़कोट और नौगांव में स्वच्छता रैली और स्वच्छता को लेकर किया आह्वान.. पढ़ें।

 

 

 

बड़कोट।डॉ पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर खरसाली के नौनिहालों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बड़कोट और नौगांव में स्वच्छता रैली निकलते हुए साफ सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

स्कूल के व्यवस्थापक प्यारेलाल उनियाल ने बताया कि माँ यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल सीमांत गाँव खरसाली में संचालित डॉ पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर के लगभग डेढ़ सौ नौनिहालों को पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल लाखामण्डल तक शैक्षणिक भ्रमण के लिए लाया गया जिस दौरान नगर पालिका परिषद बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव में बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकलने के साथ बड़े बड़े थैलों में कचरा एकत्र किया। इस दौरान नौनिहालों के हाथ पर तख्तियां और नारों से नगर को स्वच्छ रखने की बच्चों ने अपील की। उन्होंने बताया कि ये विद्यालय डॉ पदम् चंद कवर गांधी ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालित जिसके प्रबंधक नारायण गांधी है। इस मौके पर प्रताप तोमर,प्रधानाचार्य विनोद राणा,सरवीर चौहान,प्रवेश कंडवाल,नीरज तोमर,रेखा उनियाल,कोमल तोमर,दिनेश चन्द्र, दिनेश राणा सहित सैकड़ों बच्चे शामिल थे।

Related posts

उत्त्तरकाशी:- दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में बाल शिक्षा सदन स्कूल के बच्चों ने विभिन्न स्थलों को जाना,पढ़े पूरी खबर…….

admin

न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में एनसीसी के कैडेट्स ने मंगलवार को एनसीसी के ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा दी।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :भालू ने हमला कर महिला को किया घायल, महिला हायर सेंटर रेफर

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page