देहरादून(बद्रीपुर)। आर.के.पुरम महिला समिति द्वारा वार्ड 96 नवादा से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद वीरेंद्र वालिया का उनके आवास पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महिला समिति की ओर से उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी। समिति की सदस्यों ने एकसुर में कहा कि नवनिर्वाचित पार्षद अत्यंत मृदुभाषी एवं जनता के कार्यों के लिए समर्पित व्यक्ति हैं। उनके इसी व्यवहार के कारण लोगों ने उनके पक्ष में भारी मतदान किया। नवनिर्वाचित पार्षद वीरेंद्र वालिया ने आर.के.पुरम महिला समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनसेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वार्ड के सर्वांगीण विकास पर उनका पूरा फोकस रहेगा। अभिनंदन कार्यक्रम में महिला समिति की डा.कमलेश भारती,कमला चौहान, नीलम तलवाड़,संगीता,रश्मि पांडेय व रजनी अरोड़ा सम्मिलित रहे।