Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

जनपद में फल फूल रहा नशे का कारोबार अब 10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को बडकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार.. पढ़ें।

 

 

बड़कोट।स्थानीय नगर निकाय चुनाव व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे,मादक पदार्थों व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा कल 16 जनवरी 2025 की देर सायं को देहरादून-बडकोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास से सिकेन्दर नाम के युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

 

युवक सिकेन्दर देहरादून से स्मैक खरीदकर यमुना घाटी में बेचता था, जो कि सीकू के नाम से मसहूर है । पुलिस को काफी समय से उक्त युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त युवक की निगरानी करते हुये सटीक जानकारी जुटाकर सुरागरसी-पतारसी करते हुये युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

उत्तरकाशी में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग को लेकर छापेमारी और वसूला जुर्माना।

Arvind Thapliyal

खबर का असर -उत्त्तरकाशी जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिलने लगे बेहतर क्वॉलिटी के चावल ,पढ़े पूरा मामला…..

admin

जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट ने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद संभाला पदभार।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page