Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

घोषणा पत्र के आधार पर होगा नगरपालिका बड़कोट का विकास: सुनील थपलियाल 

 

 

 

बड़कोट। नगरपालिका बड़कोट अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र मिडिया के सामने पेश किया और पत्रकारों के सामने नगरपालिका बड़कोट के विकास के विजन को रखा।

सुनील थपलियाल ने बताया कि वह पिछले दो दशकों से बड़कोट में जन सेवा कर रहें हैं और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों के सुख दुख के साथि बने हुये हैं।

सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कोराना काल मे जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों राहत पंहुचाई वह किसी से छुपा नहीं है,और नगर पालिका बड़कोट में की पंपिंग योजना की वितिय स्वीकृति के लिये 48दिन तक अनिश्चितकालीन अनशन चला जिसमें की सुनील ने नैनीताल हाईकोर्ट तक का रूख किया और सफलता भी मिली।

 

सुनील थपलियाल ने बताया कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में 1-नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में मोहले में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनने को अपनी प्राथमिकताएं बताई।

2- घर घर पंहुचेगे स्वच्छ जल।

3- नशे के बढते कारोबार को लेकर उठाये जांयेगे प्रभावी कदम।

4- नगरपालिका के आवागमन के लिये संपर्क मार्गो की होगी बेहतर सुविधा।

5- नगरपालिका में भू -स्खलन वार्डो में मास्टर प्लान से सुरक्षात्मक कार्य।

6- नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लाइन को बनाना।

7-छंटागा के बडा़ईसेरा में मोटर मार्ग निर्माण कार्य करना।

8- नगरपालिका बड़कोट में लोक निर्माण विभाग तक स्वच्छ पेयजल लाइन पंहुचाना।

9- नगरपालिका के वार्ड 04 व 05 साडा़ खड में पैदल पुल निर्माण।

10- साफ सफाई की उचित व्यवस्था और वार्ड 04में घरों में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था।

11- नगरपालिका बड़कोट में छात्र/छात्राओं के लिये सार्वजनिक पुस्तकालय खोलना।

12-नगर पालिका के वार्ड 07में पार्किंग की उचित व्यवस्था।

13- नगरपालिका वार्ड 06और07 के मध्यस्थ पैदल पुल निर्माण।

14- पुरानी बहाली पेंशन योजना के लिए कर्मचारी संघ के साथ संघर्ष करना।

15-नगर पालिका में शिवर टैंक व्यवस्था करना।

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने अपने घोषणा पत्र की प्राथमिकता बताई और इसके अलावा सुनील ने स्वास्थ्य शिक्षा और सुख दुख में साथ रहने को अपनी प्राथमिकताएं बताई।

Related posts

मुख्यमंत्री कल बड़कोट, नारायणपुरी व उत्तरकाशी में रहेंगे ,पढ़े पूरी खबर

admin

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया शिक्षा निदेशालय में राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण

Jp Bahuguna

Crime:बलात्कार व पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page