Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

नौगांव और पुरोला में भाजपा की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, बुजुर्गों में दिखा युवाओं जैसा जोश और विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मांगे वोट….. पढ़ें।

 

 

नौगांव/अरविन्द।थपलियाल विधायक मुन्ना चौहान और दुर्गेश्वर लाल की मौजूदगी में नौगांव में निकाय चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी विजय कुमार और पुरोला में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी प्यारेलाल हिमानी के समर्थन में भाजपा के रोड शो और जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे।

नौगांव तिराह से लेकर पुरोला रोड में और पुरोला चौराहा में जनसभा और कुमोला रोड तक रोड शो। किया और क्षेत्र में घंटों तक ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम’ नारे ही गूंजते रहे। रोड शो के माध्यम से भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया।

इस दौरान विकास नगर से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नगर पालिक पुरोला पहुंचते ही स्वर्गीय बर्फीलाल जुवाठा की स्मृति में माल्या अर्पित की ओर उसके बाद भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार और प्यारे लाल हिमानी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

सभा को संबोधित करते हुए पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने रोड शो के दौरान ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार की बात की, जिसका उद्देश्य यह था कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में बीजेपी की सरकार होने से राज्य में समग्र विकास होगा। उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको यह अहसास हो चुका है कि वे इन चुनावों में हारने वाले हैं, इसलिए वे चुनावों में केवल अपनी हार को ढकने के लिए अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

रैली के बाद बीजेपी के प्रत्याशी प्यारेलाल हिमानी काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि पहले से ही क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक माहौल है, और आज की जनसभा और रैली के बाद यह माहौल और भी मजबूत हो गया है।

 

इस दौरान विकसनगर भाजपा विधायक मुन्ना चौहान, दुर्गेश्वर लाल , पूर्व विधायक मालचंद ,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान , भाजपा महामंत्री पवन नौटियाल, जगत चौहान ,बलदेव रावत , मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डिस्कवर उत्तराखंड ने दिया विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को दिया गौरव रत्न सम्मान…

Arvind Thapliyal

एक्सक्लुसिव:-हरक सिंह ने मचाई हलचल, अब क्या होगा अंजाम

admin

ये बालिका छात्रावास की वार्डन है या तानाशाह?, हुई कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर…

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page