Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के 15 वें अंक का हुआ भव्य विमोचन,लेखकों को दी शुभकामनाएं… पढ़ें खबर।

देहरादून। प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका साईं सृजन पटल के 15 वें अंक का विमोचन सलाहकार मंडल की वरिष्ठ सदस्या सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो.पंवार ने पत्रिका के महत्व और उसकी सामाजिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अंक के माध्यम से साहित्य, कला और समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया गया है,जो समाज के सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देगा।
पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने इस अंक में शामिल विविध विषयों का जिक्र करते हुए बताया कि इस बार नवाचार, स्वास्थ्य जागरूकता, लोक कला, पर्यावरण संरक्षण, नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा इगास बग्वाल और गंगा आरती जैसे कार्यक्रमों का भी समावेश किया गया है, जो समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के प्रयास को दर्शाते हैं। उपसंपादक अंकित तिवारी ने कहा कि पत्रिका का उद्देश्य समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को उजागर करना है और इसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण और उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे विकास को प्रमुखता दी गई है। इस अंक में लेखकों और शोधकर्ताओं की कलात्मक कृतियों का विश्लेषण भी किया गया है, जो समाज की प्रगति में योगदान कर रहे हैं।
साई सृजन पटल का यह अंक न केवल साहित्य और कला के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। यह अंक पाठकों के लिए एक सृजनात्मक यात्रा और समाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। पत्रिका के निरंतर प्रकाशन में सह संपादक अमन तलवाड़, डिजाइनर हर्ष मोहन डबराल एवं इससे जुड़े लेखकों का महत्वपूर्ण योगदान है।विमोचन कार्यक्रम में नीलम तलवाड़,सीमा तलवाड़, शशि तलवाड़, इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत व उनका स्टाफ भी मौजूद था। पत्रिका नवंबर अंक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस विशेषांक के रूप में प्रकाशित होगा।

Related posts

कार्यवाही:पुलिस ने दो लाख कीमत की 02.210 किलो अवैध चरस की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार

admin

उत्तरकाशी:-अंशुल डोभाल का चयन राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम में,मैच के लिए कानपुर रवाना

admin

बड़कोट:- काष्ठकला से तैयार नव निर्मित प्राचीन तटेश्वर महादेव मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा,देखे वीडियो में व पढ़े पूरी खबर……..

admin

You cannot copy content of this page