बड़कोट।सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़कोट थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के सौजन्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकता शपथ के साथ हुई, जिसके पश्चात् थाना परिसर में एक गोष्ठी (विचार संगोष्ठी) आयोजित की गई।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दया गैरोला ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनके संघर्षों और देश की एकता के लिए किए गए अद्वितीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को अखंड रूप देने का जो कार्य किया, वह आज भी राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर दरोगा भूपेंद्र रावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए “नशा एक अभिशाप”, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इनसे होने वाले दुष्प्रभावों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी।
वहीं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बृजेश कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के साथ-साथ मानवाधिकारों पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि एकता, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।
कार्यक्रम के समापन पर थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने सभी प्रतिभागियों— विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, व्यापार मंडल, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा प्रशिक्षण केंद्रों के बच्चों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में पीएलवी सुनील थपलियाल ने एकता, सद्भाव और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ सभी प्रतिभागियों के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा बुलंद किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, डीएफओ रविंद्र पुंडीर, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, एनएच अधिशासी अभियंता मनोज रावत, तहसीलदार रेनु सैनी, आईटीआई प्रधानाचार्य हरि प्रसाद सेमवाल, आबकारी निरीक्षक कमलेश रानी, सहायक अभियंता देवराज तोमर, अंकित नौटियाल, अशोक चौहान,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, अजय पाल राणा, प्रवीण रावत, व्यापार मंडल महामंत्री सोहन गैरोला , मनीष रावत,अतोल सिंह ,हंसपाल ,प्रकाश चौहान,अमित रावत,नितिन , सुनील ,ओंकार बहुगुणा, अनिल ,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

