कर्णप्रयाग (चमोली)।स्काउट्स, जिला प्रशासन एवं उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से सीमांत क्षेत्र माणा में 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित ‘देवभूमि सांस्कृतिक फेस्टिवल’ में डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक नृत्य एवं सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी। नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की लोकधारा को जीवंत करते हुए ‘रम्माण’ एवं ‘नंदा जागर’ की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को लोकसंस्कृति की झलक से भावविभोर कर दिया। वहीं गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ‘बद्री-केदार गीत’ गाकर वातावरण को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।
फेस्टिवल के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दोनों टीमों को 50-50 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम डॉ. चंद्रावती टम्टा एवं डॉ. पूनम के नेतृत्व में इस आयोजन में पहुँची थी l जिसमे कुल 25 छात्र एवं छात्राओ ने प्रतिभाग किया। सामूहिक गान में प्रियंका ,सृष्टि ,निकिता ,खुशी, सानिया, शिवानी ,रिया, अमीषा, रोहित नेगी, दिव्याशु राज, और नृत्य प्रतियोगिता में सलोनी, अमीषा, रिया, सारिका, सोनाली, संध्या, निहारिका, रिया, हृदयेश, आशीष, स्वयम, कुनाल ,मयंक , रोहित धुनियाल व तक्षम सिंह के
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह ने पूरी टीम का स्वागत करते हुए बधाई दी । प्राचार्य ने टीम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिश्रम और समर्पण से यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जागरूकता को और सशक्त करेगी। प्राचार्य ने उम्मीद जताई कि छात्र-छात्राएँ भविष्य में भी इसी उत्साह और निष्ठा से महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। महाविद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर समस्त प्राध्यापको ने टीम के संयोजक एवं सदस्य व छात्र- छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर डॉ. एम. एस. कण्डारी, डॉ.आर. सी. भट्ट, डॉ. हरीश रतूडी, डॉ.कीर्तिराम डंगवाल , एस.एल. मुनियाल श्री जे एस रावत आदि मौजूद रहे।

