Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित — बालिकाओं को दी गई गुड टैच-बैड टैच, महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम की जानकारी…. पढ़ें खबर।

 

 

 

बड़़कोट।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को गुड टैच-बैड टैच, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव तथा ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय को ‘कानूनी ज्ञान माला’ पुस्तिका का एक सैट भी भेंट किया गया।

सिविल जज योगीश गुप्ता ने बच्चों को नि:शुल्क कानूनी सहायता की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय तक पहुंचाने के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। साथ ही बालिका एवं महिला हिंसा, मोबाइल के साइड इफेक्ट्स और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्ण उपयोग पर विशेष बल दिया।पीएलवी सुनील थपलियाल ने केंद्रीय से लेकर तहसील स्तर तक की विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और उनसे मिलने वाली सहायता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा उपायों एवं नशे के दुष्परिणामों पर जागरूक किया। वहीं यमुनाघाटी ट्रैफिक इंचार्ज वीरेंद्र पंवार ने ट्रैफिक नियमों के पालन की महत्ता समझाते हुए कहा कि चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दोपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग जीवन सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। विद्यालय की शिक्षिका सुषमा चौहान ने छात्राओं को ‘गुड टैच’ और ‘बैड टैच’ की जानकारी सरल और संवेदनशील तरीके से दी, ताकि बालिकाएँ किसी भी अनुचित परिस्थिति को समझ सकें और समय पर अपने अभिभावक या शिक्षक को सूचित कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला रावत ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सजगता दोनों का विकास करते हैं।

इस अवसर पर सिविल जज योगीश गुप्ता, थानाध्यक्ष भूपेंद्र रावत, ट्रैफिक इंचार्ज वीरेंद्र पंवार, राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक विनोद प्रसाद डिमरी, प्रधानाचार्य कमला रावत, पीएलवी सुनील थपलियाल, सुषमा चौहान, ललित, अनोज रावत,संजय दत्त,सजन चौहान,अनूप असवाल, मोनिका, रचना, सरिता राणा, प्रेमपति, शकुन्तला सुनमाला, मनमोहन सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

कार्रवाई:वन्य जीव तस्करी पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,लैपर्ड की खाल तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार, 2 खालें बरामद।

Arvind Thapliyal

बड़ी खबर। जनपद उत्तरकाशी में 53.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग… पढ़ें

Arvind Thapliyal

एली क्लब के 25 वें गला एंड मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में बिरजा इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का डोभाल का हुआ चयन ,पढ़े पूरी खबर…..

You cannot copy content of this page