नौगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन दाखिल करने का आज महत्वपूर्ण दिन था,जिला पंचायत कार्यालय में जनपद के विभिन्न वार्डों से उम्मीद्वारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
जिला पंचायत वार्ड भंकोली वार्ड से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी संगीता चौहान,नेहा थपलियाल,संतोषी राणा,और जिला पंचायत वार्ड तुनाल्का से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी संदीप असवाल, जोगेंद्र सिंह राणा,और कुथनौर से सीमा चौहान ,बिना चौहान सहित दर्जनभर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर जिला पंचायत वार्डो में चहुंमुखी विकास का दावा किया।
इसके चलते जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न वार्डों के जिला पंचायत प्रत्याशियों अपने दल-बल के साथ नामांकन कर चुनाव प्रचार का आगाज किया।
सभी प्रत्याशियों के साथ पंहुचे समर्थकों ने चुनावी शंखनाद किया।
इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल और खरीदने की प्रक्रिया अभी गतिमान है।

