उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। जनपद में पीएम आवास योजना को लेकर दास्तावेजों की भागदौड़ को लेकर महावीर पंवार माही ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में आम जनता के दर्द की बात कही है कि आवश्यक दास्तावेज ही मांगे जाये जो पेपरलेस सिस्टम के अंतर्गत आतें हैं और प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायत स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दी जाये।
इसके अलावा माही ने लिखा कि ग्राम स्तर लाभार्थियों को अपुष्ट जानकारी होने से लोग तहसीलों और सीएसी सेंटरो के चक्कर काट रहे हैं और लोग खासे परेशान हैं लेकिन अभितक योजना की पुष्ट जानकारी नहीं प्राप्त पाई है।
जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को लेकर मुख विकास अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि मामले पर अधिकारियों की बैठक ली जाये और जनता के समस्याओं का समाधान किया जाये।
पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना का उद्देश्य है कि आवासहीन लोगों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हो लेकिन कागजों के उलझन से लोगों की मुश्किलें बढ गई है और लोग अब भागदौड़ पर लग गये हैं कि हम आवास योजना से वंचित ना रह जायें।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन आखिर इस योजना की सही जानकारी लाभार्थियों को दे पाता है या नहीं यह देखना जरूर होगा लेकिन समाजसेवी इस बात पर जोर जरूर दे रहे हैं।