नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखण्ड में SBI इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है।
बिमा कंपनी ने पहले काश्तकारों को 12प्रतिशत के से अधिक बिमा देने का दावा किया था जिसमें अब बिमा राशि घटा दी गई है।
मालूम हो कि काश्तकारों ने सेब का बिमा पिछले साल 2024 में किया था जिसका डिस्कवर नवंबर दिसंबर में आना था लेकिन अभीतक बिमा राशि भुगतान नहीं हुई।
न्याय पंचायत तियां के काश्तकारों में भारी आक्रोश है कि उनका बिमा 12प्रतिशत से 08प्रतिशत किया गया है जिसको लेकर अब SBI इंश्योरेंस कंपनी और सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है।
मुंगरसन्ति क्षेत्र के काश्तकारों ने आरोप लगाया कि इंश्योरेंस कंपनी ने क्षेत्र के किसानों के साथ धोखा किया है अब मुंगरसन्ति क्षेत्र के काश्तकारों ने बिमा कंपनी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
इंश्योरेंस कंपनी पर आरोप यह भी है कि एक माह के भीतर कंपनी ने अनेकों बार बिमा राशि में बदलाव किया है जिसको लेकर कि काश्तकारों में भारी आक्रोश है और कंपनी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
और बताया कि कल 05फरवरी को भी नौगांव विकासखण्ड के न्याय पंचायत तियां के कास्तकार इंश्योरेंस कंपनी का घेराव कर सकतें हैं ऐसी सूचना है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और बागवानों ने बिमा कंपनी और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि काश्तकारों के साथ भेदभाव हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही बिमा कंपनी और सरकार की होगी।