देहरादून।केदारनाथ उपचुनाव में आज रिजल्ट हुआ जारी
भाजपा ने केदारनाथ में अपना परचम लहराते हुए 5623 वोटो से जीत दर्ज करी
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले। कांग्रेस के मनोज रावत 18031 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे तो, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान 9303 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष भंडारी को मात्र 1301 वोट ही मिले।
भाजपा की इस जीत ने भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल है और बधाईयों का सिलसिला जारी है।