नौगांव/अरविन्द थपलियाल। रवांईघाटी पत्रकार संघ की बैठक अध्यक्ष सुनील थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें ऋषिकेश में शराब माफिया के द्वारा पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने पर जनपद सहित रवांई घाटी के पत्रकारों ने इसकी घोर निंदा की है।
बैठक में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार समाज का एक आईना है जो सच्चाई को समाज के बीच लाने का भरपूर प्रयास करता है और सच्चाई को उजागर करने के लिए पत्रकार हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच अपनी पत्रकारिता के माध्यम से सच्चाई को सामने रखता है जिससे बैठक में समस्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर इस तरह से पत्रकार के साथ हमला होता गया तो सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी जिससे उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड के अंदर शराब माफियाओं का राज चल रहा है इसलिए इन माफियो पर नकेल कसने की जरूरत है जिससे उत्तराखंड के अंदर सभी पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग निर्भीकता के आधार पर कर सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो पत्रकारों का हौसला भी खत्म हो जाएगा इस हौसले को बनाए रखने के लिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे पत्रकारों को एक आत्म बल मिल सके इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, राधा कृष्ण उनियाल, दिनेश रावत,महामन्त्री विजयपाल सिंह रावत, तिलक चंद्र रमोला, विनोद रावत, भगवती रतुड़ी, नितिन चौहान, अनिल रावत,कोषाध्यक्ष बलदेव भंडारी, सचिन नौटियाल,वीरेंद्र चौहान, भगत सिह, द्वारिका प्रसाद सेमवाल ,जय प्रकाश बहुगुणा, अरविंद थपलियाल,मदन पैन्यूली, संदीप चौहान,हरीश चौहान, सोबन असवाल, शांति टम्टा, राजेन्द्र चौहान सहित कई पत्रकारों ने इसका घोर विरोध किया।