Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

गढ़ सेना ने अजबपुर में लगाया शिविर,ड्रग फ्री हो उत्तराखंड.. पढ़ें।

देहरादून। गढ़ सेना के कार्यकर्ताओं ने अजबपुर में एक शिविर का आयोजन किया, जिसमें देहरादून की अलग अलग कालोनियों से लोगों ने भाग लिया।गढ़ सेना का गठन माह जुलाई2024 में किया गया है।गढ़ सेना हिन्दू भारतीय संस्कृति, धर्म को बढावा देने का काम कर रही है।जगह जगह आवसीय कालोनियों में शिविर लगा कर लोगों को जागृत कर रहे हैं।गढ़ सेना का मूल उद्देश्य है कि सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने,शिक्षा और सामाजिक सेवा के माध्यम से हिन्दू समुदाय के हितों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं। विनोद कपरवान ने कहा कि हमें आपस में एक होना है ताकि किसी तरह की कोई समस्या आती है तो हम एक दूसरे की मदद में शामिल हो सकें।
गढ़ सेना के सदस्य विमल बडोनी ने कहा है कि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है जी यदि रोका नहीं गया तो आने वाली पीढ़ी हमारी पूरी तरह से खराब हो जायेगी।बच्चों को जानबूझ कर नशे की तरफ धकेला जा रहा है।
सामाजिक कार्यकत्री र्कामनी गैरोला ने समाज में फैल रही व्यभिचारी को रोकने के लिए महिलाओं को भी निसंकोच आगे आना होगा।यदि कोई गलत आचरण करता है तो उसका मुहतोड़ जबाब देना चाहिए।
गढ़ सेना के रजत चौहान ने अराजक तत्वों को सावधान रहने को कहा यदि जरूरत पड़े तो गढ़ सेना अपनी रक्षा के लिए हर समय तैयार है।गढ़ सेना जहां अपनी सुरक्षा ही नही अपने समाज की भी जिम्मेदारी लेगा।पूरे देश के अंदर एक कौम अनेकों साजिस रच रही है जिस कारण देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।इन लोगों को किसी तरह से सफल नहीं होने दिया जायेगा।
लव जिहाद के लिए उत्तराखंड में बिल्कुल भी जगह नहीं है यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम को सचिन पांवर संचालित कर आये हुए लोगों के अन्दर उत्साह भरने का काम भी कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में जहां युवाओं ने भाग लिया वही सेवानिवृत्त हुए लोगों ने भी इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related posts

उत्तरकाशी :एसपी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग, अपराध नियंत्रण व सुगम चारधाम यात्रा के दिये निर्देश

Jp Bahuguna

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता, एक किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

admin

उत्तरकाशी :भंकोली इकोक्लब के छात्रों ने डोडीताल में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

admin

You cannot copy content of this page