जोगीवाला (देहरादून)। बद्रीपुर स्थित प्राचीन शिवभक्त मंदिर में पवित्र श्रावण मास में शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ चार अगस्त से होगा। कथा व्यास पंडित आचार्य पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि रविवार चार अगस्त को प्रातः साढ़े दस बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। दोपहर साढ़े बारह बजे गणेश पूजन व पुराण पूजन होगा। कथा प्रवचन दोपहर ढाई बजे से होगा। आरती एवं प्रसाद वितरण का समय साढ़े छह बजे रहेगा। यह समस्त कार्यक्रम नव सत्संग भवooन में आयोजित होंगे। कथा का समापन 14 अगस्त बुधवार को पूर्णाहुति के साथ होगा। तदुपरांत भंडारे का आयोजन होगा। आर.के.पुरम निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने जोगीवाला के समस्त निवासियों से आग्रह किया है कि पवित्र श्रावण मास में कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने।