जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
बड़कोट थाने के नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा कि वर्तमान में गतिमान चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।वे हर सम्भव कोशिश करेंगे कि यमुनोत्री धाम की यात्रा पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की दिक्क़तें न हों !संतोष कुंवर ने रविवार को यहां बड़कोट थाने में बतौर प्रभारी निरीक्षक कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता को सम्भोदित किया !
रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी कुंवर ने थाना, चौकी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों, एसडीआरएफ, एलआईयू, एसओजी कर्मियों की बैठक ली। पत्रकार वार्ता में थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने कहा कि किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन लगातार जारी रहेगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता हैं यहां पवित्र नदियों का उदगम स्थल व चार धाम स्थित हैं मिशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थानों, नदी व घाटों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी , नशे के विरुद्ध स्कूल, कालेजों तथा आमजन के बीच जाकर पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ! शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी!कुंवर ने कहा कि सभी मकान मालिकों का यह दायित्व बनता हैं कि उनके मकानों में नए आने वाले किरायदारों की सुचना पुलिस को देकर सत्यापन अवश्य करवाएं, जो भवन स्वामी सत्यापन नहीं करवाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी !उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों के परामर्श व सहयोग से कानून ब्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगे, !