जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय, उत्तरकाशी में किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल 400mg खिलाई गई, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाड़ागड्डी शंभू सिंह पंवार द्वारा बच्चों को दवाई खिलाकर किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों, तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में लक्षित बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाइयां खिलाई जा रही हैं आज के दिन छूटे हुए बच्चों को मॉपअप दिवस 20 अप्रैल को दवाइयां खिलाई जाएगी। इसके साथ ही कनिष्क प्रमुख भटवाड़ी मनोज पंवार द्वारा बताया गया कि कृमि निवारण दवा को खाने से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न नहीं होता है तथा बच्चों में खून की कमी को दूर किया जा सकता है। उत्तरकाशी जिले के सभी छह विकासखंडों में 104101 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल 400mg खिलाई जाएगी, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से आशीष सिंह नेगी, एविडेंस एक्शन देहरादून से राम नरेश बिजलवान, एवम प्रधान ग्राम पंचायत बोंगाड़ी वीरेंद्र सिंह गुसाईं व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।