Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

तिलाड़ी कांड के वीरों की शहादत को स्मरण करने का दिन , श्रदांजलि व नमन करने पहुँचे सैकड़ो लोग, पढ़े पूरी खबर…….

सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी। 30 मई

राजशाही के क्रूर दमन चक्र के खिलाफ लोहा लेते हुए तिलाड़ी कांड के वीरों की शहादत को स्मरण करने के लिए अक्षरश: सत्य है ।

30 मई को बड़कोट में हर साल तिलाड़ी शहीद दिवस मनाया जाता है
तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों सहित पत्रकारों एवं क्षेत्र के लोगों ने तिलाड़ी में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ अपने हकहककों की लड़ाई के लिए तिलाड़ी कांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले रवांई, जौनपुर क्षेत्र के सभी शहीदों को याद किया गया तथा इस मौके पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
तिलाड़ी शहीद दिवस के इस अवसर में स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने तिलाड़ी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि धन्य हैं तिलाड़ी के वे शहीद जिन्होंने अपने हक हकूकों के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी और आज उन शहीदों की बदौलत सभी हक हकूक हमारे लिए बहाल हैं। कहा कि तिलाड़ी शाहिद स्थल के विकास के लिए जो सम्भव होगा, वह उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा है कि इस ऐतिहासिक तिलाड़ी शहीद स्थल के विकास को किये जाने की जरूरत है, इसके विकास व गौरब को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस स्थल का वृहद स्तर पर विकास कार्य किया जाएगा। राज्य के अलावा देश व दुनिया के लोग तिलाड़ी शहीद स्थल को जाने ।कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, डीएफओ सुबोध काला, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपम रावत,पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, एसडीएम शालिनी नेगी, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, सकल चंद रावत, अतोल रावत, अजवीन पंवार, आनंद राणा, दलवीर डोटियाल,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख किशन राणा,कपिल देव रावत, सोबन राणा, राजेश सेमवाल, राजेन्द्र सिंह रावत , तिलाड़ी सम्मान समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल , कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत,राकेश ऱमोला, जनक सिंह राणा, विनोद असवाल, ललित पंवार, सजंय पंवार, विजय सिंह। रावत , अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद, रेंज अधिकारी संदीपा शर्मा, तहसीलदार चमन सिंह , थाना प्रभारी निरिक्षक गजेंद्र बहुगुणा,दिनेश कोठियाल, श्रीमती पुष्पा रावत, अनिता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल ने किया।

Related posts

उत्तरकाशी:- बड़कोट में भूकंप के झटके , दहशत में लोग….

admin

बड़ी खबर:यात्रियों की सीमित संख्या के विरोध में होटल एसोसिएशन ने किया 22 अप्रैल को गंगोत्री घाटी बन्द रखने का ऐलान

admin

रैणी व तपोवन आपदा पर राज्य तथा केंद्र सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

admin

You cannot copy content of this page