बड़कोट। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर पालिका बडकोट द्वारा पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं मंजू गौड़ व सविता और बड़कोट निवासी प्रदीप जैन को तिलाड़ी सम्मान समिति द्वारा यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के हाथों स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को तिलाड़ी शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर तिलाड़ी सम्मान समिति के कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, सचिव द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान, अनिल रावत, मदन पैन्यूली, उपेंद्र असवाल, संदीप चौहान, दिलीप कुमार आदि पत्रकार सहित सैकड़ों लोग। उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express