Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
राज्य उत्तराखंड

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के सफल आयोजन की हुई मंत्राणा… पढ़ें खबर।

 

 

 

 

बड़कोट ।सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को पुलिस विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बड़कोट पुलिस ने नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ मंगलवार को बैठक कर तैयारियों पर विस्तार से मंत्रणा की।

प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में व्यापार मंडल, पुलिस कर्मी, वन विभाग के कर्मचारी, पत्रकार तथा अन्य स्थानीय नागरिक सक्रिय रूप से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत नागरिकों को ,नशा, साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक में उपनिरीक्षक दिगपाल सिंह,उपनिरीक्षक रमेश आर्य, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी तथा सोहन गैरोला, राजाराम जगुड़ी, अनिल, सुनील मनवाल, शैलेंद्र रतूड़ी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली राहत — दिवंगत जितेंद्र चौहान के परिवार को मिला दो लाख का बीमा लाभ,पढ़े पूरी …

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी :होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढक़र व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत, मांगपत्र सौंपा

Jp Bahuguna

 कर्णप्रयाग महाविद्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र हुए सम्मानित

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page