बड़कोट। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में सोमवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव में रंगारंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों व क्षेत्र के विद्यालयों से आई सांस्कृतिक टीमों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अनुपम संस्कृति की छटा बिखेरी तथा लोक नृत्य, लोकगीत, देवडोली के साथ नृत्य कर मनमोहक़ प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य आतिथि तहसीलदार रेनू सैनी ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन हमारी पौराणिक लोक संस्कृति, हमारे संस्कारों की संवाहक है, अपनी परम्परागत संस्कृति से आज की पीढ़ी को परिचित कराना जरूरी है, ताकी हमारे पौराणिक संस्कार हमारे युवा पीढ़ी को मिल सकें।उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अपनी बहुमुखी संस्कृति के लिए जाना जाता है, यहां की संस्कृति बहुत समृद्धिशाली है, उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलकर युवाओं को आगे बढ़ने की सलाह दी। सैनी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ाने को सक्रीय रहना व अग्रेतर प्रयास करना जरूरी है! तहसीलदार ने युवाओं को नशे व मोबाईल की गिरफ्त से दूर रहने की हिदायत भी दी।
विकासखंड युवा कल्याण अधिकारी लोकेन्द्र नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व जन समुदाय का अभिनंदन व स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का आभार प्रगट किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कैलाश रमोला, डायट प्राचार्य संजीव जोशी, प्रवक्ता बबीता पड़ियार, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद सेमवाल, यशपाल रावत, बलबीर सिंह राणा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, वीना डोभाल, सिद्धि भट्ट, बचन लाल रौंटा, निर्णायक मंडल में तिलक रमोला, अनिल बेसारी, अनिल, महिला मंगल दल, नव युवक मंगल दल आदि उपस्थित रहे।

