साहिया।श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की सत्र 2025 की अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 सितम्बर को सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी साहिया महाविद्यालय को मिली।
प्रतियोगिता में गढ़वाल मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों की 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में 10 टीमों के मध्य हुए मुकाबले में आयोजक महाविद्यालय साहिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता, जबकि आर.सी.यू. पीजी कॉलेज उत्तरकाशी उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग में भी साहिया महाविद्यालय ने अपनी गत वर्ष की चैंपियनशिप बरकरार रखी और फाइनल में पंडित ललित मोहन शर्मा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश को 35-17 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता की बड़ी उपलब्धि यह रही कि साहिया महाविद्यालय के 6 छात्रों का चयन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की टीम में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में गोविन्द चौहान, रोहित नेगी, ध्रुव नेगी, नीरज तोमर, अभिनव शर्मा मुख्य 12 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि राहुल सिंह तोमर का चयन अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हुआ है। यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित होगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय की 12 सदस्यीय टीम 6 अक्टूबर को ऋषिकेश से रवाना होगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि एक ही सत्र में 6 छात्रों का चयन होना महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने विजेता टीम और चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि साहिया महाविद्यालय खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच देने में निरंतर अग्रसर है।

