Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

चयनित एलटी शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर की नियुक्ति की मांग…. पढ़ें खबर।

 

 

देहरादून। राजधानी देहरादून में विगत 39 दिनों से शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे चयनित एलटी शिक्षकों ने निदेशालय के समक्ष एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर एकता का परिचय देते हुए नियुक्ति के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

 

सरकार और विभाग के ढुलमुल रवैए के शिकार बने प्रदर्शनरत अभ्यर्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया। चयनितों ने सरकार और विभाग की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार माह पूर्व आयोग से चयन संस्तुति होने के बावजूद वह अभी तक नियुक्ति की बांट जोह रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में गंभीरता दिखाए और उच्च न्यायालय में ठोस पैरवी करते हुए भर्ती प्रक्रिया बहाल कराकर चयनितों को शीघ्र नियुक्ति दे। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उन्हें शीघ्र नियुक्ति नहीं देगी तो वह आंदोलन को उग्र करेंगे और साथ ही अपने अभिभावकों एवं परिचितों को अनशन में शामिल करते हुए भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन के लिए भी वे तैयार हैं। इससे पूर्व भी अभ्यर्थी रक्तदान,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण,यज्ञ,उपवास,मौनव्रत जैसी विभिन्न गतिविधियों द्वारा भी सरकार,विभाग और न्यायालय तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं।

इस अवसर पर जगदीश रावत,अजय जोशी,योगेश,गुरुदेव,नरेंद्र,गजेंद्रनाथ,विमल देवराड़ी,विकाश मिश्रा,रीना,स्वाति,शोभा,रिद्धि,ममता,मीना,अनित,जुबिन सहित दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Related posts

पद्मभूषण दादा बनारसी दास चतुर्वेदी स्मृति- ‘मुनि ब्रह्म गुलाल नाट्यश्री अलंकरण’ से सम्मानित हुए महावीर रवांल्टा..पढ़ें।

Arvind Thapliyal

यमुनोत्री में जश्न, दीपक समर्थक खुश, बीजेपी कांग्रेस से बागी नये फ्रंट की तैयारी में…..

admin

उत्त्तरकाशी:- दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में बाल शिक्षा सदन स्कूल के बच्चों ने विभिन्न स्थलों को जाना,पढ़े पूरी खबर…….

admin

You cannot copy content of this page