बड़कोट।
बाल शिक्षा सदन स्कूल बड़कोट के 50 बच्चों ने देहरादून में राजभवन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री से मुलाकात के अलावा उत्तराखंड विधानसभा, एफ आर आई, मालसी डीयर पार्क (देहरादून जू), रेलवे स्टेशन, जुड़ो लोहरी जल विधुत परियोजना में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कर जानकारी जुटाई।
इस भ्रमण में बच्चें बेहद उत्साहित नजर आए ।
मालूम हो कि 1985 से संचालित बाल शिक्षा सदन स्कूल के बच्चें हर साल शैक्षिक भ्रमण में जाते है जिसमें बच्चों को साक्षात्कार के माध्यम से जानकारी जुटाने का अवसर मिलता है। विद्यालय प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल ने कहा कि कोविड काल को छोड़ विद्यालय के बच्चों शैक्षिक भ्रमण में हर साल जाते है। इस साल स्कूल के बच्चों की राजभवन में मा राज्यपाल से मुलाकात बेहद सुखद रहा, बच्चों ने महामहिम से सवाल जबाब किये जिसमें उन्होंने अपने बचपन की यादे व सेना के अनुभव को शेयर किया, और बच्चों को भावुकता में आगे बढ़ने के टिप्स दिए उन्होंने सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए जिसमें रुद्राक्ष थपलियाल , अभिनव, धुर्व नौटियाल, दीपक कुमारआदि छात्र थे ,उसके बाद बच्चों ने कैंट सीएम आवास पर मुख्यमंत्री श्री धामी से मुलाकात कर उनके द्वारा दी गयी टिप्स को आत्मसाथ करने की बात कही। उन्होंने बताया की बच्चों ने उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण कर विधानसभा में होने वाली गतिविधियों को जाना। विधानसभा सचिव हेम पंत और मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत ने सत्र की कार्यवाही व अन्य जानकारी दी , विद्यालय प्रबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी का आभार जताया, दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर ट्रेन के संचालन व रेलवे को जाना।, उसके बाद देहरादून जू ( मालसी डियर पार्क ) में वन्यजीवों को नजदीक से देखा ,वहां पर मच्छलियों का संग्रालय व तेंदुआ देख बच्चे खुश हुए।
उन्होंने बताया कि एफ आर आई में काफी देर तक बच्चों ने संग्रहालय का निरीक्षण किया। और रास्ते में लोहारी जल विद्युत परियोजना को देखा. जिससे बच्चे बेहद खुश नजर दिखे इस दौरान प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल ,प्रधानाचार्य कामेश शाह, एम पी नौटियाल,राकेश लाल, बीरेश लाल,जगवीर, राजेश कुमार, नितिका, मुस्कान, दीपिका, तमन्ना ,रूसी आदि सहित 50 बच्चे शामिल थे।
टीम यमुनोत्री express