बड़कोट । नगर पालिका परिषद बड़कोट में नव नियुक्त बोर्ड ने नगर पालिका को मास्टर प्लान से सुसज्जित करने की योजना बनाई है, पालिका वासियों से वुधवार को राय शुमारी की गई । पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल ने जनता की राय को प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यो को अंजाम तक पहुँचाने का भरोषा दिया। मालूम हो कि नगर बड़कोट 1987 से नगर पंचायत और राज्य बनने के 2017 में नगर पालिका का दर्जा लेने के बाद आज अव्यवस्थित तौर पर बसा है। वार्डो में आवाजाही के मार्ग नही है,कई जगह तो पैदल नालियों के ऊपर आवाजाही करनी पड़ती है, वार्ड नं 4 और 01 सहित अन्य वार्डो में पैदल मार्ग पर दोपहिया वाहन भी नही जा सकता है। अब ऐसे में नव निर्वाचित बोर्ड के सामने चुनौती काफी रहेगी। जैसे तैसे पैदल सम्पर्क मार्गो का चौड़ा होना टेढ़ी खीर होगा। नालियों में वर्षों से जाल की तरह बिछे पाइपलाइन को सुव्यस्थित किया जाना भी बोर्ड की प्राथमिकता में है। भले ही आज बोर्ड बैठक सहित नगरवासियों की राय शुमारी में नगर के पैदल रास्तों का चौड़ीकरण, आई टी आई रोड़ को तिलाड़ी रोड़ तक मिलाना, वार्ड नम्बर चार और पांच के बीच पैदल झूलापुल निर्माण,पर्यावरण सरंक्षण के लिए बेहतर कार्य,पेयजलापूर्ति को सुचारू करने के बेहतर इंतजाम,नगर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक प्लान पर कार्य,तिलाड़ी रोड़ को राज स्तर तक जोड़ने , वार्ड नंबर तीन ,पांच व सात में बालिका इंटर कालेज से होली लाइफ स्कूल तक लिंक रोड़ का निर्माण सहित तिलाड़ी रोड़ पर उपराड़ी खड्ड पर सुरंग द्वारा बनाया गया डंपिंग जॉन पर बस एवं टैक्सी पार्किंग बनाई जाएगी । नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल सहित सभी सभासदों ने जनता की रायशुमारी पर सभी कार्य करने का भरोषा दिया। पालिकाध्यक्ष श्री डोभाल ने कहा कि अपनी संस्कृति व धरोहर को बचाये रखने के लिए भी पालिका कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि नगर को मास्टर प्लान के तहत खूबसूरत व स्वच्छ बनाने के लिए नगरवासियों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी, नगर उन्नति तभी सम्भव है जब नगर का हर व्यक्ति व परिवार सकारात्मक सहयोग देगा। इस मौके पर समस्य सभासद, अधिशासी अधिकारी जयानंद सेमवाल, अजबीन पंवार,आनंद राणा,जय सिंह पंवार, बलबीर ,दिनेश, सोहन, मुकेश, भगवती, अनिल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।