बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल गंगानी में आयोजित तीन दिवसीय पौराणिक गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का विधिवत समापन हो गया है।
शुक्रवार को मेले के समापन अवसर पर क्षेत्र के लोक गायक दिनेश भारती, महेंद्र चौहान, शनिदयाल,नरेश बादशाह,अतर शाह,विनोद चौहान,संतोषी खत्री,जयड राणा,सुरेश भवानी,अमित शर्मा,बाबूराम शर्मा,काजल आदि द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने आये सांस्कृतिक दलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सहयोग करने वालों को जिला पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय गंगानी वसंतोत्सव मेले में दूर-दूर क्षेत्रों से लोग यहां मेला देखने पहुंचे तथा मेले का भरपूर आनंद लिया। साथ ही मेले में लगे रवांई रसोई में स्थानीय भोज का श्रीमती जमुना रावत ने मेलार्थियों को स्वाद चखाया और पशुपालन,कृषि आदि विभागों के स्टाल के माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभागीय योजनाओं आदि की जानकारी प्राप्त की।
वहीं बड़कोट अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में बड़कोट की ए व बी टीम विजयी रही। जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सहयोग करने वालों एवं क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके अमित डिमरी,रोहित रावत, सोबलिया राम आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन सुमन प्रसाद डिमरी व दिनेश भारती ने किया।