बड़कोट/ यमुनोत्री एक्सप्रेस ब्यूरो। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया और आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद अब जल्द नगर निकाय चुनाव की अधीसूचना जारी होगी जिसको लेकर राजनैतिक दलों ने मोर्चा बंदी कर दी है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा बेताब है और पर्यवेक्षकों की टीम संभावित दावेदारों के नामों का आंकलन कर रही है।
भाजपा संगठन के मुताबिक नगरपालिका बड़कोट में लगभग दस भाजपा नेताओं के नाम सामने आंये हैं और नगर पंचायत नौगांव में 4महिलाओं और पुरोला नगर पंचायत में लगभग 5 महिला नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है।
अब देखना यह होगा कि पार्टी का बोर्ड कौन से दावेदार को अधिक भरोसेमंद चेहरा मानता है यह देखना जरूरी होगा।
बतादें कि पिछले चुनाव में भाजपा नगर पंचायत नौगांव की एक सीट शशी मोहन राणा ही जीत पाये थे बाकी जनपद की सभी सीटों पर भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया था।
अब नगर पंचायत नौगांव में महिला सीट को आरक्षण दिया है जिसमें रेखा राणा,अमीता परमार, मीना रावत, कुशुम रावत ने दावेदारी पेश कर पर्यवेक्षकों के सामने अपनी बात रख चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
अब देखना यह होगा कि भाजपा कौन से जीताऊ महिला उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाती है।
महिला उम्मीदवार रेखा राणा ने तो निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा की अगुवाई में टीम पर्यवेक्षकों के सामने दमखम से टिकट की मांग कर दावेदारी की और जीत का आश्वासन दिया।
भाजपा के पर्यवेक्षकों की टीम विधायक शक्ति लाल शाह, विनोद रतुडी़,और भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा सहित भाजपा संगठन के दर्जनों लोग मौजूद थे।
अब देखना यह होगा कि जनपद में भाजपा कौन से जीताऊ चेहरों पर दांव चलती है यह देखना जरूर होगा।