नौगांव/अरविन्द थपलियाल। प्रखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनौल में बाल शोध मेला का आयोजन किया गया इस मेले में छात्र/छात्राओं को लोकल उत्पादों के उत्पादन पर शोध प्रशिक्षण कराया शोध मेले में छात्र/छात्राओं को स्थानिय पकवानो और स्थानीय उत्पादों सहित अपने रवांई की संस्कृति की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे भाजपा नेता संजय थपलियाल ने छात्र छात्राओं को बाल शोध मेले की बधाई दी और बताया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और बताया कि हमारे स्थानीय उत्पाद और हमारी पौराणिक संस्कृति हमारी पहचान है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय थपलियाल , प्रधानाध्यापक अमीत शाह,राजपाल सिंह चौहान , ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पवार , अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान , सतपाल चौहान, दिनेश चौहान,सहायक अध्यापिका राजकुमारी, जयप्रकाश भट्ट,प्रविन रावत,सोबेद्र कफोला,राजमोहन पंवार,संदीप डोभाल सहित तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।