पुरोला/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में रवांई घाटी पत्रकार संघ का एक दिवसीय अधिवेशन जरमोला में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल पंहुचे और संगठन ने विधायक का बुग्गे,शॉल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और विधायक ने रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों का सम्मान किया और सभी पत्रकारों परिचय जाना ।
पत्रकार संघ की तरफ से विधायक का धन्यवाद किया गया और पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने पत्रकारों की मांगे रखी।
थपलियाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले जैसे सीमांत जनपद में रहने वाले पत्रकारों की सरकार बीस लाख का बीमा करवाये और तहसील और विकासखण्ड स्तर पर सभी पत्रकारों को मान्यता दे,उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी है और अपनी जान जोखिम में डालकर जनहित के मुद्दे उठाने का काम करतें हैं।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पत्रकार संघ को आश्वासन दिया कि उनकी अगुवाई में एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और पत्रकार हितों की बात रखी जायेगी।
कार्यक्रम के इस अवसर पर हिमाचल के पत्रकार रतन चौहान,वीरेंद्र ठाकुर,पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल, संरक्षक राधेकृष्ण उनियाल,दिनेश रावत, महामंत्री विजयपाल राव, सचिन नौटियाल, ओंकार बहुगुणा,तिलक रमोला, बलदेव सिंह भंडारी ,वीरेंद्र चौहान, अरविन्द थपलियाल ,भगवती रतुड़ी, नितिन चौहान,मदन पैन्यूली, संदीप चौहान, जयप्रकाश बहुगुणा,सोबन असवाल, अनिल रावत, सचिन रावत,भगत राणा,हरिश चौहान,उपेन्द्र असवाल आदि मौजूद थे।