उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। यमुना घाटी भाजपा नौगांव मंडल के महामंत्री कुलदीप चौहान ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
कुलदीप चौहान ने अपनी फेसबुक वाल पर इसकी जानकारी दी है और बताया कि कुलदीप हांलांकि पीएम मोदी के साथ हैं लेकिन वह टिहरी के भाजपा प्रत्याशी से नाखुश हैं और निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को अपना समर्थन दे रहे हैं।
कुलदीप चौहान बचपन से समाजसेवी के तौर पर उभर रहे हैं और भाजपा कांग्रेस के वह विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।
अब कुलदीप के इस्तीफे से भाजपा में हलचल है और निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार यमुना घाटी में मजबुर हुये हैं।