Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत योजनाओं को धरातल पर उत्तारना प्राथमिकता: सीडीओ

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, भेड़ पालन, मौन पालन, बागवानी, हथकघा, फूड प्रोसेसिंग, पलायन रोकथाम, आजीविका, उद्यानिकी आदि से संबंधित कार्यों की ब्लाक स्तर से प्रगति शीलता व वर्तमान में किये जा रहे ऐसे कार्य जिससे लोग आय सृजन की दिशा में अग्रसर हो रहे l

 

ब्लाक डुण्डा की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धरातल पर जिन-जिन योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा l

मिशन मोड में गम्भीरता पूर्वक प्रभावी रूप से गतिशीलता लाई जाये l ब्लाक में ब्लाक मिशन मैनेजर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है

 

अतः आजीविका के क्षेत्र में कलस्टर के माध्यम से जुड़ी महिलाओं को मेरीनो (भेड़) से सम्बंधित वर्कशाप में प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें l साथ ही आजीविका के क्षेत्र में तत्परता से ऐसे कार्यो को प्राथमिकता दें जिनसे क्षेत्र वासियों को लाभ प्रदान हो व विशेष रूप से जनपद को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हो l आचार, पापड़, मशरूम, मशालें, जेम, चटनी आदि स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता को ओर अधिक बेहतर रूप दिया जाये l

 

जनपद में आस्ट्रेलियन ब्रिड मैरीनो (भेड़) की सम्भावनाओं तलाशने के लिये मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को इस ओर विशेष प्रयास करने निर्देश दिये l

 

कोऑपरेटिव सोसायटी से सम्बंधित कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुये कहा कि फसली ऋण, लोन व अनुदान के साथ जिन कार्यों पर सोसायटी कार्य रही है प्रयास करें कि अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी स्थानीय स्तर के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के अन्तिम छोर व्यक्ति तक पहुंचे l

 

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत डुण्डा ब्लाक के थाती गांव में बनाये जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र को सुन्दर रंग-रोगन, साज-सज्जा के साथ परिसर गार्डन को सुन्दर व मॉडल बनाने के निर्देश जिला बाल विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये l

 

खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा ब्लाक स्तर पर किये जा रहे कार्यों की निगरानी के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि विकास योजनाओं के साथ – साथ अन्य विभागों के विकास कार्यों की भी मानिटरिंग करेगें l

 

तत्पश्चात ब्लाक स्तर पर उद्यान विभाग के बर्मी कम्पोस्ट, बागवानी, घेराबाढ आदि कार्यों की समीक्षा करते हुये l जनपद में मनरेगा संबधी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l

Related posts

बड़ी खबर :अगले दो दिन प्रदेश के स्कूलों में कर्मचारियों सहित अवकाश, आदेश जारी

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:विधिक साक्षरता शिविर में एस एच ओ मनेरी ने ग्रामीणों को नशा,साइबर,महिला एवं अन्य अपराधों के प्रति किया जागरूक

admin

सेवा भारती नगर व खंडों की कार्यकारिणी घोषित की गई ,अवतार सिंह रावत को बड़कोट नगर व यमनोत्री खंड का अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। अन्य के दायित्व के लिए पढ़े खबर…

admin

You cannot copy content of this page