Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

रोड़ नही तो मतदान नही, खनेड़ा गाँव के ग्रामीण मोटर मार्ग से वंचित, महापंचायत में लिया निर्णय,पढ़े पूरी खबर……

बड़कोट।
आजादी से लेकर वर्तमान तक यमुनोत्री विधानसभा का खनेड़ा ग्राम सभा को मोटर मार्ग से नही जुड़ पाने से ग्रामीण आक्रोशित है और लोक सभा चुनाव से पहले मोटर मार्ग का कार्य आरंभ करने मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने महापंचायत कर सड़क कार्य शुरू न होने की स्थिति में आगामी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
मालूम हो कि बड़कोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत यमुनोत्री विधानसभा के ग्राम खनेड़ा गाँव आजादी से आजतक रोड़ से नही जुड़ पाया है। ग्रामीणों ने महापंचायत करते हुए सरकार से मोटर मार्ग के निर्माण आरम्भ करने की मांग की है । ग्राम प्रधान सुभाष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि लोक सभा चुनाव की आचार संहिता के पहले अगर ग्राम सभा खनेड़ा की स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नही हुआ तो सभी ग्रामीण लोकतंत्र के माह पर्व चुनाव में मतदान नही करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि खनेड़ा गाँव की स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य जल्द आरम्भ किया जाय। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्रामीण लंबे समय से मोटर मार्ग के निर्माण शुरू करने की गुहार लगाते आ रहें हैं। महापंचायत में ग्राम प्रधान सुभाष सिंह, सरपंच जगमोहन सिंह चौहान, मनमोहन सिंह चौहान, रामलाल,वीरेंद्र सिंह, किताब सिंह, विजय सिंह,नरेश ,गजेंद्र सिंह, सुनील सिंह,सूरत सिंह,अरविंद सिंह, बसंत सिंह,विचित्र सिंह, जनार्दन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बधाई।नौगांव की ए0एन0एम0 पूजा परमार राणा स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट कार्य के लिये सम्मानित… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद.पढ़े पूरी खबर…..

admin

उत्तरकाशी:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजस्थान सरकार का जताया आभार, बांटी मिठाइयां

admin

You cannot copy content of this page