Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड शिक्षा

उत्तरकाशी :परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल तुनालका  में हुआ कम्प्यूटर लैब का शुभारम्भ

जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी

परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल में समर्थनम ट्रस्ट के सहयोग से दृष्टि दिव्यांग जनों के लिए कंप्यूटर लैब का शुभारम्भ किया गया !लैब का उद्धघाटन डायरेक्टर हिमालय एडवेंचर इंस्टिट्यूटअवकाश प्राप्त डीआईजी शिव प्रसाद चमोली ने किया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शिव प्रसाद चमोली ने दिव्यांग छात्र -छात्राओं के साथ अपने जीवन के निजी अनुभवों को साझा किया गया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में अनेक कठिनायों को पार करने व लगातार परिश्रम से आप सफलता पा सकते हो, इसलिए जीवन में हर परिश्रम के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ! चमोली ने परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल इक्यावन हजार रूपये की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की!
परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी व प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी के द्वारा समर्थन ट्रस्ट से आए अतिथि शिव राम देश पाण्डेय, मुतुराज प्रोजेक्ट लीड एसिस्टिव टेक्नोलॉजी एक्सीलर्टर, गोवर्द्धन दास हैल्थ कोडिनेटर एवम श्रीमती माधुरी चमोली हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्टी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। तत्पश्चात जोशी द्वारा सभी का विद्यालय आगमन पर अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिव राम देश पाण्डेय द्वारा टेक्नोलॉजी के विषय में दिव्यांग छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई । इस अवसर पर आवासीय दिव्यांग छात्र -छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद रमोला, सहायक अध्यापक हरदयाल रावत, नवजोत असवाल, नकुल आर्य, पूजा, केशव दास, स्वदेश बडोनी, जनक चौहान, सुनीता आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुक्यमंत्री धामी ने ग्यारह सौ कन्याओं का पूजन कर किया नर -नारायण की मूर्तियों का अनावरण

admin

पर्यावरण संरक्षण व अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक पहचान के लिये हमें जैव-विविधता को फिर से पुनःस्थापित करना होगा:-पद्मश्री रावत

admin

उत्तरकाशी:यमुनाघाटी के तीन ब्लॉकों के बागवानों का दल प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश रवाना

admin

You cannot copy content of this page