बड़कोट। हिन्दू जागृति संगठन के तहत ‘नशा मुक्त हो उत्तराखंड अपना’ विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को नौगाँव टैक्सी पार्किंग बड़कोट से मुख्य बाजार से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर तक जन जागरूकता रैली निकाली । हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष स्वामी केशव गिरी महाराज ने कहा कि नशा मुक्ति से ही देश एवं समाज की तरक्की संभव है। नशे ने हमारे समाज को खोखला कर दिया है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी की कगार पर ले कर जा रहा है। भारत ,उत्तराखंड ,उत्त्तरकाशी को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करना होगा। इसके बाद रैली टैक्सी स्टेशन पार्किंग से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए वापस पार्किंग में पहुंचने पर संपन्न हुई। रैली के दौरान हिन्दू जागृति संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने खुद तैयार की गई प्रेरक नारों से लिखी तख्तियों के माध्यम से नगर वासियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। संगठन द्वारा हम सभी का यही नारा नशा मुक्त हो देश हमारा, हमें यहीं बताना है, नशे को दूर भगाना है। आदि प्रेरक नारे लगाए। इस मौके पर अध्यक्ष स्वामी केशवगिरी महाराज, उपाध्यक्ष सोबन सिंह राणा,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरंक्षक यशवंत रावत,नीरज रावत,शिवांश डोभाल,राजेश नेगी, महामन्त्री धनवीर रावत, विजय रावत,अजय रावत,रोहन चौहान ,अजय चौहान,वीरपाल नेगी,तरवींन राणा,शिवम सेमवाल,पूरन फर्स्वाण, अमित रावत सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express