Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान;अभिषेक रुहेला

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े के अंतर्गत जिले में स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही समग्र व सर्वव्यापी स्वच्छता तथा कूड़ा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता के प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने विभिन्न विभागों एवं नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर गांधी जयंती तक संचालित किए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।

कचरामुक्त भारत की थीम के साथ आयोजित किये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े को लेकर कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नगर निकायों, गंगा समिति, स्वजल परियोजना, पंचायतीराज और ग्राम्य विकास आदि विभागों के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। गत दिवस शुरू हुआ यह अभियान आगामी 2 अक्टूूबर तक चलेगा। 17 सितंबर को सभी कार्यालयों में स्वच्छता शपथ ली जाएगी और नगर निकायों में स्वच्छता लीग का आयोजन करने के साथ ही गंगा रिवर फ्रंट ज्ञानसू में वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने संबंधित विभाग, संगठनों व निकायों को स्वच्छता ही सेवा अभियान से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि पखवाड़े की सभी कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से ठोस कूड़ा को छांटकर कॉम्पेक्टर केन्द्र तक पहुृंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्यालयों की सहभागिता वाले आयोजनों से पढाई प्रभावित न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाय। प्लास्टिक कचरे की सफाई तथा स्रोत से ही कूड़े की छंटाई के साथ ही यात्रा मार्गों से जुड़े प्रमुख गांवों व कस्बों में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में ठोस कूड़ा को एकत्रित करने के लिए नियमित रूप से बैग रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी।

तय कार्यक्रमो के अनुसार पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन मंदिरों, पर्यटक स्थलों, नदी घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियों एवं गोष्ठियो का आयोजन, वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में इन कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता श्रमदान के जरिए प्लास्टिक कूड़ा को इकट्ठा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता आधारित निबंध, चित्रकला, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही नगर निकायों में 27 से 30 सितंबर के बीच स्वच्छता झांकी निकाली जाएंगी। अभियान में पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही जन-प्रतिनिधियों, युवक व महिला मंगल दलों, स्काउट-गाईड्स, एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस. व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों का भी सक्रिय सहयोग लिए जाने का निश्चय किया गया है। इस पखवाड़े केे दौरान स्वच्छता मित्रों के कल्याण एवं स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित आयोजन भी होंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी बलूनी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के.तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य यू.पी.सिंह बीडीओ भटवाड़ी डा. अमित मंमगाईं, बीडीओ डुण्डा राकेश बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, नगर पालिका बाड़ाहाट के ईओ शिवकुमार सिंह चौहान, ईओ चिन्यालीसौड़ वीरेन्द्र पंवार के साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत, पंचायतीराज विभाग सहित खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts

*रायपुर पीजी कालेज का एन.एस.एस. का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ*

admin

पेयजल योजना के गलत निर्माण को लेकर तहसील परिसर में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन है जारी

admin

उत्तरकाशी:सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण:-दीपक बिजल्वाण

admin

You cannot copy content of this page