Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव धर्म राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

गंगा विश्व धरोहर मंच के तत्वावधान में अस्सी गंगा घाटी के कफलौं में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

असीगंगा घाटी के कफलौं में पर्वतीय क्षेत्रों के विकास पर संवाद के दृष्टिकोण से अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘वूमेन मूव माउंटेन्स’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक और आर्थिक विकास में महिलाओं का विशेष योगदान है। महिलाएं पर्वतीय संसाधनों के प्राथमिक प्रबंधक, जैव विविधता के संरक्षक, पारंपरिक ज्ञान के रखवाली, स्थानीय संस्कृति के संरक्षक और पारंपरिक चिकित्सा के लिए जानकार होती हैं। इस अवसर असीगंगा घाटी की 11 विशिष्ट महिलाओं सहित प्रगति से प्रकृति के संदेश को लेकर पद्मभूषण डा. अनिल जोशी के साथ भारत के सात राज्यों में पर्यावरण संरक्षण के लिए उतरकाशी जनपद से साइकिल यात्रा में शामिल रही टीम के सदस्य श्रुति रावत, दीपिका कैन्तुरा, विशेश्वर डंगवाल को पर्वत रत्न सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत थाती धनारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला प्रधान तनुजा चौहान, गोरसाली में प्रधानमंत्री कृषक पुरस्कार प्राप्त कास्तकार जगमोहन चौहान, वरूणावत पर्वत में श्याम स्मृति वन के संस्थापक प्रताप सिंह पोखरियाल सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को पर्वत रत्न व ‘पर्वतश्री’ सम्मान प्रदान किया गया। राजकीय इंटर कालेज भंकोली के छात्रों ने पर्वत दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी में प्रतिभाग किया जिन्हें एनआईम के सेवानिवृत्त मुख्य अनुदेशक जगमोहन रावत व अतिथियों द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नंदा देवी एडवेंचर्स के निदेशक डॉ. सुनील कैंथोला, गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्य व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

पाकिस्तान में जय श्री राम,शदाणी दरबार तीर्थ पाकिस्तान में लहरा रहा धर्म ध्वज….

admin

अपराध:-नयी बाइक का शौक पूरा करने के लिए की लूट, अब जेल में कटेंगी रातें

admin

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन,मौसम की बेरुखी के बाद भी केंद्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचा भारी जन सैलाब

admin

You cannot copy content of this page