राकेश रतूडी
मुख्यमंत्री दरबार मे लगायी हाजरी आराकोट में आयी 2019 कि आपदा के घाव आजतक नही भरे गए-मनमोहन
उत्तरकाशी जनपद के आराकोट में 2019 में आई भीषण आपदा के घाव आज तक नही भरे गए ।दो साल में कई दर्जाधारी मंत्री ,अधिकारी आते जाते रहे ,लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नही खोजा।
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह हमेशा अपने लोगों की पीड़ा से शासन प्रशासन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन केवल झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।आज मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित जनता दरबार में फिर से मनमोहन ने अपनी यहां की समस्या से जिसमे दैवीय आपदा से हुए नुकसान से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।राजकीय एलोपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं जो आज केवल एक मात्र वार्डवाइ के देखरेख में चल रहा है आजतक कोई डॉक्टर नही आया।आराकोट चिवा बालचा मोटर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है ,आपदा से पूर्व पीएम जी एस वाई द्वारा सड़क पर निर्माण कार्य कर रही थी लेकिन आपदा के बाद कार्य बंद पड़ा है।दर्जनों मोटर पुल आपदा में नष्ट हो गए जिसमें जागठा, दुचानु,किरानु, टिकोची, एयराला, मालना आदि, इन पुलों पर भी कोई कार्य नहीं किये जा रहे हैं।दूरसंचार की सेवा तो हमेशा ही ठप्प पड़ी रहती है।वही माकुड़ी में एक सहकारी समिति थी जिसे सरकार कहि अन्यत्र विलय कर रही है।जिसका वहाँ की स्थानिय लोग विरोध कर रहे हैं।
दैवीय आपदा से किसानों की बागवानी नष्ट हुई ,उनके मांग है कि जिनके बागीचे आपदा से नष्ट हुए हैं उनको मांग है कि उन पर जो सरकारी बैंकों का ऋण है उसे माफ किया जाय।पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें आश्वासन दिया था की आपदा में जिन जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनको जमीन के बदले जमीन दी जायेगी।लेकिन दो मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद अभी तक कोई मदद नही मिल पाई है ।आज देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चला ।जिसमे मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक आपदा से होए घाव की याद दिलाई। मुख्यमंत्री ने जल्दी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
टीम यमुनोत्री Express

