बड़कोट।
ग्राम सभा नन्द गाँव मे विगत सप्ताह हुए अग्निकांड में एक तीन मंजिला आवासीय भवन जलकर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके लिये मदद के लिए हाथ बढ़ने शुरू हो गये है । शनिवार को
उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी उप समिति यमुनाघाटी के स्वयंसेवियों ने राशन की किट के साथ जरूरी सामाग्री पीड़ित परिवार को वितरित की गयी।
मालूम हो कि बड़कोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत विगत सप्ताह ग्राम नंदगांव में 3 मंजिले भवन पर सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे ग्रामीण दलबीर सिंह, मनवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, प्रदुमन सिंह का यह आवासीय भवन था लेकिन घर पर रखा हुआ लाखों का सामान वह बेशकीमती लकड़ी से बना मकान जलकर खाक हो गया था । रेडक्रॉस सोसायटी उप समिति ने जरूरी सामाग्री उपलब्ध करवाई है । ग्रामीणों ने सोसायटी का आभार जताया है।
टीम यमुनोत्री Express