Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभाओं के संगम के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ सफल शुभारंभ… पढ़ें खबर।

उत्तरकाशी।रामलीला मैदान उत्तरकाशी में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ है। युवा महोत्सव का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत उत्तरकाशी, जय भारत सिंह मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी, सुश्री मुक्ता मिश्र अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्रीमती ममता पंवार प्रमुख, क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी रमेश चौहान ने कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग है। उन्होने युवाओं सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में रूचि रखते हैं, उसी में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिक्ति अन्य क्षेत्र भी हैं जिसमें युवा आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सचिन तेंदूलकर, लता मंगेश्कर एवं अपने-अपने क्षेत्र बुलंदियों को हासिल करने वाले व्यक्तियों का जिक्र किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जय भारत सिंह कहा कि अमेरिका की जितनी कुल आबादी है उससे कहीं अधिक आबादी इस देश में युवाओं की है। उन्होंने कहा कि युवा समाज की प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने कहा कि 22 से 31 अक्टूबर के मध्य विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव सम्पन्न होने के उपरांत आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम कुल 7 विधायें आयोजित की जा रही है, जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण एवं विज्ञान प्रदर्शन शामिल हैं।
कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न की गई। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने आपातकाल पर अपने विचार रखे जबकि लोकगीत में हारूल का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानवेन्द्र राणा लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, किरन, परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रताप मटूड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, निर्णायक अजय नौटियाल, गीता जगूड़ी, कन्हैया सेमवाल, संजय पंवार, संजीव डोभाल, राजेश जोशी, अमन कोहली, व्यायाम प्रशिक्षक सचिन रावत, संजय रावत आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी :आकाशीय बिजली की चपेट में आने से माँ बेटी घायल

Jp Bahuguna

श्री बदरीनाथ यात्रा 20 नवंबर कपाट बंद होने तक जारी

admin

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली राहत — दिवंगत जितेंद्र चौहान के परिवार को मिला दो लाख का बीमा लाभ,पढ़े पूरी …

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page