बड़कोट।स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट, उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित थीम के अंतर्गत एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजु भट्ट एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा।जब उन्हें समाज में समान अवसर और सम्मान प्राप्त होगा, तभी वे सशक्त होकर सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य और फिटनेस पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने व्यस्त जीवन से प्रतिदिन आधा घंटा निकालकर योग, व्यायाम और प्राणायाम अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डी.पी. गैरोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तब ही संभव है जब महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त और समान अधिकारों से युक्त हों।
अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजु भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत, कार्यक्रम अधिकारी डी.पी. गैरोला सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि छात्र-छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत किया।