Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं ने की सरकार से नियुक्ती की मांग.. पढ़ें।

 

बडकोट । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षित संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी से 29 प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को अपना दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा पूर्ण कर लिया है । उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूर्ण तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा( टी ई टी ) पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने की प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण की नियुक्ति की मांग की है। प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों का कहना है, पिछले बर्ष सरकार ने 2900 पदों पर शिक्षक भर्ती के चार बार की काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद भी लगभग 800 पद रिक्त पड़े हैं। उनका कहना है कि पहाड़ों में शिक्षकों की कमी निरंतर बनी हुई है। इस बार चौथे बैच से 650 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है । प्रशिक्षुओं का कहना है शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण का वादा किया था, जिस पर अभी तक कोई उचित कार्य नहीं हो पाया है। जिससे डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और वह अपने भविष्य के प्रति काफी चिंतित दिख रहे है। उन्होंने सरकार से जल्द नियुक्ती की मांग की है ।
इस अवसर पर वरूण शर्मा, यतेंद्र राणा, दिनेश, संदीप, अखिल, दिपक, अवनिश, मनीष, अभिषेक, दिपमाला, राखी, नेहा, ऊषा, पुनम, निलम समेत कई डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarkashi:,जमीन पर विकास कार्यों की थाह के अलावा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने मे सफल रहे धामी,जनता दरबार और खेत खलिहानों के रुख से दिया राज्य सरकार जनता के द्वार का संदेश

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:भटवाड़ी ब्लॉक के मांडोंगांव पर कहर बनकर टूटी बरसात, अब तक तीन शव बरामद

admin

आदर्श जिला बनाया जायेगा चम्पावत – पुष्कर सिंह धामी

admin

You cannot copy content of this page