बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जनपद में एक एनआरआई महिला की जमीन का मामला आया है । ओजरी बड़कोट में एन. आर.आई. महिला की जमीन को विक्रय करने के साथ खुर्द बुर्द किये जाने का मामला आते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है वही लंबे समय से व्यवसायिक पाटनर रहे पूर्व विधायक मालचंद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने एन आर आई महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उक्त महिला के हिस्से की जमीन मौके पर उन्हीं के नाम यथावत है,गलत आरोप लगाने वाली महिला और निराधार खबर प्रकाशित करने वाले सोशल मीडिया पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। यह बात अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कही।
पूर्व विधायक माल चन्द ने कहा कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति सवर्ण की जमीन कैसे विक्रय कर सकता है। अपने हिस्से की जमीन के विक्रय के लिए बाकायदा जिलाधिकारी से अनुमति ली हुई है। मुझे बदनाम करने की साजिश के तहत ये कार्य हुए है। बड़कोट राजस्व टीम जांच कर रही है जिसमें हमारा पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि एनआरआई बहिन श्रीमती शशि नेस्ले प्रिटोरियस कई जगह जमीन है जो उनके हिस्से की है वह यथावत है, उन्होंने आरोप लगाया की आखिर एक एनआरआई महिला कई जगह जमीन कैसे खरीद सकती है ,उन्होंने कहा की एनआरआई महिला बहिन के हिस्से की जमीन में कोई खुर्द बुर्द नही किया गया। और न ही कूटरचना की गई। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीति के 32 वर्षों में इस तरह का आरोप लगाया जाना मेरी मानहानि है। जिसे किसी भी हालात में बख्शा नही जायेगा। बदनाम करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा ने कहा कि ओजरी में ली गई एनआरआई महिला ,उसके भाई कर्नल थापा सहित चार पाटनर थे जिसमें एनआरआई महिला व उनके भाई कर्नल थापा की जमीन यथावत है। कोई भला किसी की जमीन कैसे बेच सकता है। ओजरी में 18 नाली जमीन है जिसमें एक व्यक्ति के हिस्से लगभग साढ़े चार नाली जमीन आती है हमने अपने हिस्से की बेची है।उपजिलाधिकारी व उनकी टीम जांच कर रहे है उसमें हमारे द्वारा समस्त अभिलेखों व तथ्यों के साथ अपना पक्ष दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त हम लोगों के साथ एनआरआई महिला की जमीन ओजरी , घण्ढाला ,उत्तरकाशी हिना,झाला, किमी, चामी आदि स्थलों पर जमीन क्रय की हुई है। एक एनआरआई के पास इतना जमीन को खरीदने की अनुमति कहा से मिली हुई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के चुनाव आ गए है और नगर में एक शशक्त महिला उम्मीदवार के नाते राजनीतिक द्वेष रखने वाले लोग बदनाम करने की साजिश कर रहे है।उन्होंने कहा कि मानहानि करने वालो को छोड़ा नही जाएगा। न्यायालय की शरण मे जाकर निराधार आरोप लगाने वालों को बख्शा नही जायेगा। साथ ही उन्होंने गठित जांच टीम को पूर्ण सहयोग का भरोषा दिया।