Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिली शिक्षा सहायता, महाविद्यालय परिवार ने जताया आभार… पढ़ें।

कर्णप्रयाग।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में आज अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष, मुंबई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत 30 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा सहायता के रूप में प्रत्येक को ₹2,000 की धनराशि प्रदान की गई। कुल ₹60,000 की इस सहायता ने विद्यार्थियों के शैक्षिक सफर को मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम में मित्तल चैरिटीज, मुंबई के ट्रस्टी श्री सुरेश मित्तल ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, शिक्षा ही वह माध्यम है, जो जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है। विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने अपने उद्बोधन में कहा, यह शिक्षा सहायता न केवल विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास में सहायक होगी, बल्कि उन्हें अपने भविष्य के प्रति और अधिक गंभीर एवं प्रतिबद्ध बनाएगी। उन्होंने श्री सुरेश मित्तल जी और मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की और कहा यह सहयोग निसंदेह विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य प्राप्त करने में प्रेरित करेगा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े । उन्होंने कहा कि ऐसी सहायता जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होती है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। समिति संयोजक डॉ. मदन लाल शर्मा ने मित्तल चैरिटीज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, पिछले सत्र में जहां 15 विद्यार्थियों को ₹30,000 की सहायता प्रदान की गई थी, वहीं इस बार यह राशि बढ़ाकर 30 विद्यार्थियों के लिए ₹60,000 कर दी गई है। यह कोष शिक्षा क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा ।इस कार्यक्रम में मित्तल महिला महाविद्यालय, सरदारशहर, राजस्थान के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पारीक ने भी ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की और विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने कुशलता से किया। इस अवसर पर डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. स्वाति सुंदरियाल, डॉ. सुशील चंद्र सती,श्री जे. एस. रावत, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार ने मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान में एक सराहनीय योगदान बताया।

Related posts

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर न्याय पंचायत तियां में हुई बैठक, सिंचाई नहरों और बदहाल सड़कों की स्थिति पर जताई चिंता।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:यमुनोत्री राजमार्ग पर घोड़ों से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चार घोड़ों की मौत,एक ब्यक्ति घायल

admin

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व इगास बग्वाल… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page