बड़कोट।
विकास खंड नौगाँव की शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कतिक प्रतियोगिता में संकुल नंदगाव प्रथम,कांडी द्वितीय और तियां तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तरीय वर्ग में कफनोल की कुमारी किरन ओवरऑल चैम्पियन रही । अंतिम दिन पुरुस्कार समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ,विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत ने शिरकत की।
मालूम हो कि बड़कोट हैलीपेड में सम्पन्न तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई इसमें बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने प्रतियोगिताओं के समापन के दौरान कहा कि खेलों से क्षेत्र के प्रतिभागियों को उभरने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, बल्कि खेल प्रतिभाग करना ही असली मायने रखता है। इससे छात्र-छात्राओं के मन में खेलों के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है। उन्होंने 100 बच्चों को ड्रेस व 51 हजार की घोषणा की, विशिष्ट अतिथि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत ने कहा कि खेलों की पहली पाठशाला प्राथमिक विद्यालय ही होती है, जहां से छात्रों में खेलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने सभी से खेलों में समय समय पर भाग लेने की अपील की, ताकि क्षेत्र को नई खेल प्रतिभाएं मिल सकें।
इससे पूर्व हुई प्राथमिक वर्ग बालक प्रतियोगिता में 50 मी दौड़ में कन्सेरु के दक्षित ,100 मी एथलीट मॉडल स्कूल बड़कोट के सुधांशु,200 मी व 400 एथलीट में हिमालय चिल्ड्रन के दिषभ प्रथम स्थान पर रहे ,लम्बीकुद साडा के विनोद ने बाजी मारी, कबड्डी प्रतियोगिता में कांडी संकुल प्रथम जबकि तियां संकुल दूसरे स्थान पर रहा। खो खो प्रतियोगिता में संकुल नंदगाव प्रथम व तुनालका द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 व 100 मी एथलीट पर कफनोल की तनुशा प्रथम व 200 मी,400मी व लम्बीकुद में कुमारी करीना ने पहला स्थान पाकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। कबड्डी प्रतियोगिता में संकुल तियां ,खो खो प्रतियोगिता में नंदगाव संकुल का कब्जा रहा।हिन्दी सुलेख में सुकण के आरुष, अंग्रेजी सुलेख में बड़कोट के प्रत्यक्ष चौहान,मानचित्र प्रतियोगिता में कुर्सिल के पारस,अंताकक्षरी प्रतियोगिता में गगटाड़ी संकुल प्रथम,नंदगाव द्वितीय,तियां तृतीय स्थान पर रहे जबकि लोकनृत्य प्रतियोगिता में संकुल तियां प्रथम,कांडी द्वितीय व नंदगाव तृतीय स्थान पर रहे।अगर दस संकुल में देखें तो नंदगाव प्रथम,कांडी द्वितीय, तियां तृतीय स्थान पर रहे। वही सबजूनियर बालक वर्ग में एथलीट 100मी में सुजल बड़कोट ,200 मी में अर्नव बड़कोट ,400 मी में अविनाश चौहान डामटा, 600 मी में अनुज पंवार डामटा,लम्बीकुद में अंकुश चौहान डामटा,ऊंची कूद में आदित्य पौंटी,गोला फेंक में अनुज पंवार डामटा,चक्का फेंक में पीयूष कुमार कूपडा में सभी प्रथम स्थान पर रहे जबकि कबड्डी प्रतिगोगिता में संकुल कांडी प्रथम, नंदगाव द्वितीय और खो खो प्रतिगोगिता में नंदगाव प्रथम व तुनालका द्वितीय स्थान पर रहे।सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 व 200 मी में शीतल गगनानी,400 मी में कोमल छतरी,600 मी में रचना कुथनौर,लम्बीकुद में कोमल छतरी,ऊँची कूद में अनुष्का गगनानी , गोल फेंक व चक्का फेंक में स्यानाचट्टी कई खुशी ने व उपरोक्त सभी ने प्रथम स्थान पर कब्जा कायम रखा। कबड्डी प्रतियोगिता में संकुल नंदगाव प्रथम व गडोली द्वितीय स्थान पर ,खो खो प्रतियोगिता संकुल नंदगाव प्रथम व तुनालका द्वितीय स्थान पर रहे। हिंदी सुलेख में अनमोल,इंग्लिश सुलेख में कार्तिक ,मानचित्र में आरुषि प्रथम स्थान पर रहे ,समूह गान प्रतियोगिता में संकुल नंदगाव ,लोकनृत्य में संकुल कांडी प्रथम,नंदगाव द्वितीय,नौगाँव तृतीय स्थान पर रहे,व्यायाम विशेष प्रतियोगिता में कांडी प्रथम,नंदगाव द्वितीय,नौगाँव तृतीय,अंताक्षरी प्रतियोगिता में नंदगाव, गंगटाड़ी व गडोली क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ,एकांकी प्रतिगोगिता में संकुल नंदगाव पहले,कांडी दूसरे व गंगटाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। समापन के समय खेल समन्यवयक विनोद असवाल व श्रीमती पारू विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस मौके पर उमाशंकर गैरोला, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयपाल रावत,प्रदीप नौटियाल,जयदेव राणा,दिनेश असवाल,ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र विश्वकर्मा,जयदेव चौहान,दिनेश सेमवाल,हरदेव भंडारी, बर्फियां लाल,शशिपाल चौहान,ललित पंवार,ध्यान सिंह रावत,महावीर सिंह, विजयराज असवाल,संजय पंवार,कृष्णा, राखी रावत,छोटे लाल,दरमियान सिंह,शिवशरण दिनेश,भारतभूषण,प्रकाश, गुरुदेव,विपिन, सहित समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, खेल समन्वयक आदि मौजूद रहे जिन्होंने खेलकूद कराने में सहयोग किया। कार्यक्रम का शिक्षक महावीर सिंह ने किया।
टीम यमुनोत्री Express

