Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव धर्म बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट-वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण परायण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ,निकली देवडोलियो के भव्य शोभा कलश यात्रा,पढ़े पूरी खबर…

बड़कोट।
नगर पालिका व्यापार मंडल के तत्वावधान में सात दिवसीय वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण परायण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ कृष्ण जन्मोत्सव के दिन से देव डोलियों के सानिध्य में सैकड़ो महिलाओं व व्यापारियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली जो लोनिवि गेस्ट हाउस से मुख्य बाजार , बड़कोट गाँव होते हुए भगवती , लक्ष्मीनारायण मन्दिर से चन्देश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कथा स्थल पहुँचे। जहां भगवान बौखनाग देव , देवी अठाशिनि , समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु की उत्सव डोली विराजमान हुई। उसके बाद कथा वक्ता स्वामी लव दास महाराज कहा कि नगर सहित क्षेत्रवासियों को सात दिनों तक वायु पुराण और गरुड़ पुराण ज्ञान यज्ञ कथा का प्रवचन होगा। उन्होंने पहले दिन बताया कि वायु पुराण में विभिन्न मंत्रों द्वारा राजाओं के वंश का वर्णन है, इस में सब मासों का माहात्मय का वर्णन बताकर माघ मास का अधिक फ़ल माना जाता है। इस में दान धर्म और राजधर्म का वर्णन विस्तार से मिलता है। इस में पृथ्वी और आकाश में घूमने वाले जिवो सम्बन्ध में निर्णय किया गया है। इसे वायु पुराण का पूर्व भाग कहते है।
इससे पूर्व आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शिरकत की और नगरवासियों ने एक साथ कई देवडोलियो के दर्शन किये। इस मौके पर व्यासपीठ पर आचार्य मुंशीराम ,हरिशरण उनियाल,दिनेश डोभाल,वृंदा प्रसाद ,बृजेश नौटियाल,केशव डिमरी,गीताराम जबकीओयोजक मण्डल में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,जय सिंह राणा,, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत,सुशील पीटर,अजय , मदन पैन्यूली,प्रकाश, नीरज,प्रदीप रणवीर,दिनेश सिंह, बुद्विराम बहुगुणा,सोबेन्द्र चौहान, सुरेंद्र रावत, राघवानंद बहुगुणा,उज्जवल असवाल, शिवप्रसाद गौड़,शान्ति बेलवाल,जमुना प्रसाद ,नवीन,सुभाष, मोहित थपलियाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, चमोली घटना में घायल हुये लोगों का जाना हालचाल

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:सुबह सुबह आया भूकम्प, दहशत में लोग

admin

दर्दनाक हादसा :कार दुर्घटना में एक युवक की मौत, तीन घायल

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page