नौगांव/बड़कोट। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पड़ाव नौगांव में वाहनों की लम्बी कतारों से लगने वाले जाम से लोगों को भारी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं।
मालूम हो कि नौगांव बाजार यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव भी है और आजकल काबड़ यात्रा भी चल रही है और लंम्बे जाम की स्थिति से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नौगांव बाजार में वाहनों के लंबे जाम को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कबूल चंद रमोला ने बताया कि नौगांव बाजार में जाम की बहुत समस्या है और व्यापारी और स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं।
नौगांव बाजार में वाहनों के लम्बे जाम में एंबुलेंस भी काफी समय से फंसी रही लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस जाम खोलने में नाकाम रही।