बड़कोट।
ग्रामसभा नन्द गाँव मे शनिवार की रात्रि में एक भारी वाहन डंपर की बिजली के पोल पर टकराने से दर्जनों परिवारों के विधुत उपकरण शॉट सर्किट नष्ट हो गए जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और विधुत विभाग से कार्यवाही की मांग की है।
मालूम हो कि देर रात्रि ग्राम सभा नन्द गाँव मे एक डंपर ने बिजली के पोल पर टक्कर मार दी जिससे गाँव मे दर्जनों घरों पर शॉट सर्किट होने से विधुत उपकरण टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन और बल्ब जलकर खराब हो गये। ग्रामीणों ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन और विधुत विभाग से दोषी चालक के खिलाप कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीण विनोद विष्ट, महावीर सिंह विष्ट, बलिंदर सिंह, पवन सिंह ,अनिल सिंह ,मनमोहन सिंह, आनंद सिंह ,राजीव सिंह, जगबीर सिंह, अजय सिंह ,आमोद, रमेश, उमेद, जयवीर ,राजवीर, सचिंद्र, प्रहलाद, जिनेंद्र सिंह ,राजेंद्र ,दीप मोहन, गजेंद्र, पूनम, भागेंद्र ,राजेंद्र, प्रमोद, रविंदर, रुक्मणी ,योगेंद्र ,विपिन, नरवीर, सतपाल, शिवराज ,कुलबीर, चंद्र मोहन सहित भारी नुकसान पहुँचने वाले परिवारों ने डम्पर चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए डैमेज हुए विधुत उपकरणों की भरपाई कराए जाने की मांग की है। इधर विधुत विभाग के अवर अभियंता प्रताप सिंह का कहना है कि विधुत आपूर्ति बंद कर दी गयी है घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया जाएगा और सुरक्षित होने पर गाँव की विधुत आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने कहा कि प्रकरण की सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए ,रिपोर्ट आते ही कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
टीम यमुनोत्री Express